नई दिल्ली। दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। वहीं आरोपित अमनदीप और बुच्ची की कोर्ट में पेशी हुई। जानकारी के अनुसार आरोपित अर्जुन नहीं आया। अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 6 जून तय की है। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई के पूरक आरोपपत्र पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने मनीष सिसोदिया, अर्जुन पांडेय, बुच्ची बाबू और अमनदीप ढल को समन भेजा था।