नई दिल्ली। कर्नाटक रवाना होने से पहले राहुल गांधी ने दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक बार फिर चीन के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन के द्वारा ताजा नक्शा जारी करने के सवाल पर कहा कि मैं अभी लद्दाख से आया हूं, मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। बता दें कि चीन की सरकार ने मंगलवार को एक नक्शा जारी करके भारत के हिस्से वाली जमीन को भी अपना बताया है। राहुल ने कहा कि मैं सालों से कह रहा हूं कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि लद्दाख में एक इंच जमीन नहीं गई, वह झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है। यह मानचित्र का मामला बेहद गंभीर है। उन्होंने जमीन छीन ली है। प्रधानमंत्री को इस बारे में कुछ कहना चाहिए।