घोसी। यूपी के घोसी विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने उपचुनाव की वोटिंग दौरान बीजेपी पर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। सुधाकर सिंह ने कहा कि चुनाव में जो भी होगा, उसमें से 70 फीसदी हमारा होगा। लेकिन बूथ पर रोका जा रहा है। वहां पर इंस्पेक्टर की क्या पावर है कि वो आधार कार्ड चेक कर रहे हैं। निर्वाचन कार्ड चेक कर रहे हैं। नाम की पूरी स्पेलिंग पढ़ रहे हैं। बीजेपी और हमारे बीच कोई मुकाबला नहीं है। ये पोलिंग बूथ रुकवा दें बस यही मुकाबला है। पुलिस किस अधिकार से आधार कार्ड चेक कर रही है ये पता किया जाए। हमने तहसीलदार मऊ को इस बारे में बताया है। सब लोग वोट करना चाहते हैं, उन्हें रोका जा रहा है।