सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिया है एक कल्याणकारी मॉडल
नई दिल्ली। देश में बढ़ती महंगाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। आप के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार को कहा कि पूरे देश में किसी राज्य में महंगाई से कहीं राहत है तो वह दिल्ली है। राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83 प्रतिशत है, वहीं दिल्ली में आधे से कम तीन प्रतिशत है। राघव चड्ढा ने ‘सखी सैंया तो खूब ही कमात है महंगाई डायन खाए जात है’ का जिक्र करते हुए कहा कि ये गाना आज देश की आधी से ज्यादा आबादी के कानों में गूंज रहा है। मोदी सरकार में महंगाई जानलेवा है। दवाई से लेकर पढ़ाई तक सब महंगा हो गया है। अंग्रेजों ने जिन चीज़ों पर कभी टैक्स नहीं लगाया, उन आटा, दाल, चावल, दूध, दही पर मोदी सरकार ने टैक्स लगा दिया है। आप सांसद ने कहा कि पूरे देश में किसी राज्य में महंगाई से कहीं राहत है तो वह दिल्ली है। राष्ट्रीय स्तर पर औसत महंगाई 6.83 प्रतिशत है, तो दिल्ली में तीन प्रतिशत है, जोकि आधे से भी कम है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ढाल बनकर मोदी सरकार के बाण रोके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कल्याणकारी मॉडल दिया है। मैं इसे अरविंद केजरीवाल महंगाई राहत मॉडल कहूंगा, जिसके तहत लोगों को मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ्य और पानी उपलब्ध है। चड्ढा ने कहा कि बीजेपी कल्याणकारी योजनाओं को ‘रेवड़ी’ कहती है। उन्होंने कहा कि ये रेवड़ी नहीं बल्कि प्रीपेड सेवाएं हैं। लोग इन सेवाओं के लिए टैक्स देते हैं। अरविंद केजरीवाल इन योजनाओं के माध्यम से आपका पैसा वापस देते हैं। बता दें कि मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में खुदरा मुद्रास्फीति जुलाई में 15 महीने के उच्चतम स्तर 7.44 प्रतिशत को छूने के बाद अगस्त में घटकर 6.83 प्रतिशत हो गई, जिसका मुख्य कारण सब्जियों की कीमतों में नरमी है।