Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeहमारा नेतालोकसभा स्पीकर के पुकारने पर भड़के कांग्रेसी एमपी तो अमित शाह ने...

लोकसभा स्पीकर के पुकारने पर भड़के कांग्रेसी एमपी तो अमित शाह ने लगाई लताड़

नई दिल्ली।संसद के विशेष शत्र में महिला आरक्षण बिल पर बहस जारी है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बहस की शुरुआत की। सोनिया गांधी ने इस बिल का समर्थन किया है। इस दौरान उन्होंने जातिगत जनगणना की भी मांग कर डाली। बहस के दौरान ऐसा भी हुआ जब कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे। सांसदों के हंगामे को लेकर गृह मंत्री अमित शाह नाराज दिखाई दिए। दरअसल, सोनिया गांधी ने जब अपना भाषण खत्म किया, तब बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे सरकार का पक्ष रखने के लिए खड़े हुए। निशिकांत द्वारा भाषण शुरू करने से पहले ही कांग्रेसी सांसद हंगामा करने लगे। कांग्रेसी सांसदों का कहना था कि बहस के दौरान महिला सांसदों को ही बोलने का मौका दिया जाना चाहिए। कांग्रेस सांसदों की इस मांग पर अमित शाह ने फटकार भी लगाई। कांग्रेस सांसदों द्वारा महिला सांसद से चर्चा का जवाब की मांग पर अमित शाह ने जवाब दिया। शाह खड़े हुए और कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा कि क्‍या महिलाओं की चिंता केवल महिलाएं ही करेंगी, पुरुष नहीं कर सकते? इस देश में भाई भी बहनों के लिए आवाज उठाते हैं, आप परेशान ना हों।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments