उत्तरप्रदेश | शिवाला वार्ड के पार्षद राजेश यादव चिल्लू की पत्नी महारानी विक्टोरिया भी सुबह बंदरों के हमले की शिकार बन गईं। बंदरों के काटने से उनके शरीर पर कई जगह घाव हो गए हैं। परिजनों ने अस्पताल में उनका उपचार कराया. पार्षद पत्नी सुबह अपने घर की छत पर टहलने गई थीं। तभी दर्जनभर बंदरों ने उनको घेर लिया। बचने के लिए वह पीछे हटीं तो बंदरों ने हमला कर दिया. शिवाला और आसपास कई जगह बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं। पिछले दिनों अनमोल नगर, बेनीपुर में सुजीत कुमार के परिवार में उनके पिता और पत्नी को बंदरों ने काट लिया था। पार्षद राजेश यादव ने कहा कि बंदर मुक्त काशी के लिए बजट का भी अभाव नहीं है. फिर भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं। बंदरों को पकड़कर कहां छोड़ा जाता है, इसकी जांच होनी चाहिए।