-सौरभ भारद्वाज से जल बोर्ड का प्रभार लेकर आतिशी को दिया गया और आतिशी के तीन विभाग सौरभ को दिए गए
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने विभागों को फेरबदल करत हुए आतिशी को और ताकतवर मंत्री बना दिया गया है। अब मंत्री सौरभ भारद्वाज से जल मंत्रालय ले लिया गया है और इसे आतिशी को दे दिया गया है। उधर भारद्वाज को आतिशी के तीन विभाग दे दिए हैं। मगर ये जल बोर्ड से कम महत्वपूर्ण हैं। ये पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस बारे में एलजी वी के सक्सेना को प्रस्ताव भेज दिया है। तीन माह में यह दूसरी बार है जब सरकार में भारद्वाज का कद घटा है। अब भारद्वाज के पास महत्वपूर्ण विभागों में केवल स्वास्थ्य विभाग बचा है, जबकि आतिशी का कद लगातार बढ़ रहा है। इसके पीछे विपरीत परिस्थितियों में भी धैर्य के साथ काम करने का उनका तरीका माना जा रहा है। पिछले छह महीने में सरकार के पांच प्रमुख विभागों का जिम्मा दूसरे मंत्रियों से लेकर आतिशी को दिया गया है। इससे पहले गत 12 अगस्त को एलजी ने दिल्ली सरकार के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें भारद्वाज से लेकर सेवा और सतर्कता विभाग आतिशी को सौंपे गए थे। इससे पहले किए गए एक अन्य फेरबदल में गत 30 जून को आतिशी को वित्त, योजना और राजस्व विभाग सौंपे गए थे।ये विभाग उस समय कैलाश गहलोत देख रहे थे। इस फेरबदल के बाद आतिशी के पास अब 14 की जगह 12 विभाग रहेंगे, मगर सरकार के अब स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर लगभग सभी महत्वपूर्ण विभाग आतिशी के पास आ गए हैं। आतिशी अब जल, पीडब्ल्यूडी, वित्त, राजस्व, योजना, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, बिजली, सेवा, सतर्कता, जनसंपर्क और प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा विभाग हैं।