नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को होने वाली निगम की बैठक स्थगित कर दी गई। इस बैठक को कुछ घंटे पूर्वस्थगित कर दिया गया, जिस पर भाजपा ने जमकर निशाना साधा। भाजपा की तरफ से कहा गया कि एजेंडे को लेकर सत्ता पक्ष भ्रम है, इसलिए इस बैठक को स्थगित कर दिया गया। अब यह बैठक मंगलवार सुबह 11 बजे होगी। भाजपा पार्षद संदीप कपूर ने कहा कि सत्ता पक्ष अपने एजेंडे को लेकर कन्फ्यूजन में है। वह खुद तय नहीं कर पा रहेहैंकि एजेंडा मेंक्या आना चाहिए, जिसकी वजह से उन्हें बैठक को टालना पड़ा। उन्होंने कहा कि स्थाई समिति का गठन नहीं किया गया है। वहीं स्थाई समिति में लाए जाने वाले फाइनेंशियल प्रस्ताव को सदन में लानेका प्रयास किया जा रहा है, जो नियम के विरुद्ध है। निगम में आम आदमी पार्टी की सरकार नियमों का पालन नहीं कर रही है। बैठक से 72 घंटे पहले पार्षदों तक एजेंडे कि कॉपी पहुंचाना अनिवार्य है, लेकिन विपक्षी पार्षदों को महज एक दिन पहले एजेंडे की कॉपी भेजी गई। कुछ कॉपी तो प्रस्तावित बैठक के कुछ घंटे पहलेपार्षदों के घर पहुंची। भाजपा पार्षद ने आगे कहा कि इससे तय है कि सत्ता पक्ष अपना एजेंडा तय नहीं कर पा रहा है, जिसकी वजह सेबैठक को स्थगित करनी पड़ी।