नई दिल्ली। दिल्ली के श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने पूरे एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए उठाए गए कदमों का जायज़ा लेने के लिए ने दौरा किया। जिम्मेदारियां मिलने के बाद यह उनका दूसरा दौरा था। सोमवार की रात पंजाब खोर से लाडरावन रोड (कंझावला रोड, दिल्ली) व जौंटी बॉर्डर का निरीक्षण किया। दिल्ली सरकार ने दिल्ली एनसीआर के लिए संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 4 के नियमों का कढ़ाई से पालन को सुनिश्चित कराने के लिए सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है। इसी के मद्देनजर श्रम मंत्री राज कुमार आनंद ने सोमवार रात कंझावला बॉर्डर का दौरा किया, जहां उन्होंने मौके पर प्रदूषण नियंत्रण उपायों के प्रभावी कार्यान्वयन की आवश्यकता पर जोर दिया। इससे पहले सिंघु बॉर्डर पर हुए दौरे में संबंधित एसडीएम द्वारा बैनर लगाने पर नोटिस जारी कर त्वरित कार्रवाई की गई। ये बैनर सिंघू बॉर्डर पर और सिंघु बॉर्डर से 150 मीटर आगे कोंडली बॉर्डर पर लगाए जायेंगे। जिसमें प्रमुखता से हिंदी में ग्रैप चार के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त, दिल्ली में ग्रैप चार के आवेदन पर व्यापक जानकारी प्रदान करने वाले हिंदी में ब्रोशर वितरित करने के लिए एक अस्थायी शिविर स्थापित किया गया है। मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा कि दिल्ली सरकार के सभी मंत्री ग्राउंड ज़ीरो पर लगातार सक्रिय है और प्रदूषण को कम करने की इस मुहिम में जनता से सहयोग का आग्रह कर रहे है। प्रदूषण को रोकना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है।