जयपुर। बगरू विधानसभा क्षेत्र से भ्रारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. कैलाश वर्मा ने आज बगरू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गणतपुरा, सुरतपुरा, कुमावतों की ढ़ाणी सहित विभिन्न स्थानों पर जनसंपर्क कर भाजपा के लिए मत एवं समर्थन मांगा। इस दौरान जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनको पगड़ी पहनाकर अपना समर्थन दिया। इसके बाद आज जनसंपर्क के दौरान ग्राम खटवाड़ा एवं लाल्या का बास पहुंचने पर स्थानीय नागरिक बंधुओ ने उनका जोश जुनून एवं उत्साह से अपार स्नेह आशीर्वाद प्रदान किया है। उनका कहना है कि नाकारा कांग्रेस सरकार की विदाई तय है। कैलाश वर्मा का कहना है कि वह जिस प्रकार उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है उससे उनकी जीत सुनिश्चित है।