भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर पहुंचे पीएम मोदी ने सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला है। राजस्थान में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने 5 साल के राज में राजस्थान को केवल दुख दिया है। इस सरकार में अत्याचार, जुल्म और भ्रष्टाचार बढ़ा है। राजस्थान अपराध और दंगों में अग्रणी राज्य बन गया है। पीएम ने कहा कि इसी कारण जनता बोल रही है, जादूगर जी कोनी मिले वोट जी’ यानी गहलोत को जनता वोट नहीं देना चाहती है। पीएम ने आगे कहा कि कुछ लोग खुद को जादूगर बोलते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इस बार जनता बोल रही है कि 3 दिसंबर कांग्रेस छू मंतर। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ब्रज क्षेत्र में एक मशहूर कहावत है, जहां कहा जाता है ‘जा पत्तल में खानों, वा में छेद करनो’। इसका मतलब है, जिस थाली में खाना खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि यही काम कांग्रेस ने राजस्थान की जनता के साथ किया है।