Thursday, November 30, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeहमारा नेताअलवर पहुंच योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

अलवर पहुंच योगी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला

जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। इसी कड़ी में भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अलवर पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी आदित्यनाथ ने अलवर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि हम हिंदुस्तान में रहते हैं। राजस्थान में रहते हैं। यहां सुबह राम-राम से होता है, दिनचर्या शुरू होती है तो राम नाम से, अंतिम यात्रा भी राम नाम से शुरू होती है। राम के बिना हमारा कोई काम ही नहीं होता, लेकिन राम नवमी के जुलूस पर यहां बैन लगाया जाता है और कर्फ्यू लग जाता है। योगी ने कहा कि एक तरफ कांग्रेस राम नवमी के जुलूस पर बैन लगाती है। वहीं, दूसरी तरफ भाजपा की डबल इंजन की सरकार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करती है। यूपी सीएम ने कहा कि पांच वर्ष में कांग्रेस की सरकार में माफिया पनपे हैं। खनन माफिया, भूमाफिया, नकल माफिया और न जाने कौन-कौन से नए माफिया हैं। इन्हीं माफियाओं के लिए यूपी में गुंडा एक्ट लगाया है। बता दें कि राजस्थान नें विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंगे। नतीजे तीन दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य में इस समय कांग्रेस की सरकार है। 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments