जयपुर । राजस्थान से बगरू विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी डॉ.कैलाश वर्मा ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज करते हुए सोमवार को दर्जनों इलाकों में जनसंपर्क किया। इस दौरान नरोत्तमपुरा एवं बीड़ की ढाणी पहुंचने पर सम्मानित नागरिकों ने अपार स्नेह आशीर्वाद दिया एवं कमल खिलाने को लेकर आश्वस्त किया। उनहोंने समर्थन के लिए सभी का ह्दय से आभार व्यक्त किया। वहीं उन्हें जनसंपर्क के दौरान ग्राम पंचायत महापुरा में जनता जनार्दन का असीम स्नेह और समर्थन मुझे प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया कि 3 दिसंबर के बाद भाजपा की सरकार बनते ही बगरू विधानसभा के सर्वांगीण विकास में जी जान लगा दूंगा।