जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले बीजेपी और कांग्रेस ने राज्य की सत्ता हासिल करने के लिए पूरी दमखम लगा दी। वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। जहां पीएम मोदी ने अंता में जनसभा को संबोधित करते हुए परिवारवाद, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा, तो वहीं राहुल ने भी वल्लभनगर की रैली से बीजेपी पर हिंसा और नफरत फैलाने का आरोप लगाया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण नाम के देश के 3 दुश्मन का सबसे बड़ा प्रतीक है। आजकल राजस्थान की लाल डायरी की सबसे अधिक चर्चा है। इस लाल डायरी के पन्ने जैसे जैसे खुल रहे हैं, वैसे वैसे जादूगर जी के चेहरे पर हवाइयां उड़ रही है। इस लाल डायरी में साफ-साफ लिखा है कि कांग्रेस सरकार ने 5 वर्षों में आपके जल, जंगल और जमीन को कैसे बेचा है। पीएम मोदी ने कहा, राजस्थान में अवैध खनन के तार किससे जुड़ रहे हैं, ये किसी से छिपा नहीं है। मैंने कहीं पढ़ा कि कांग्रेस के विधायक ने यहां के मंत्री के लिए कहा है – भाया रे भाया खूब खाया, एक गांव तो पूरा ही खाया। उन्होंने कहा, कांग्रेस में मंत्री हो, विधायक हो सब बेलगाम हैं और जनता त्रस्त है। कांग्रेस ने राजस्थान की जनता को लुटेरों, दंगाइयों, अत्याचारियों और अपराधियों के हवाले कर दिया है। इसलिए आज राजस्थान का बच्चा बच्चा कह रहा है – गहलोत जी कोनी मिले वोट जी।